Delhi से BJP सांसद Yogender Chandolia ने Rajendra Pal Gautam को जमकर घेरा
Описание
दिल्ली से बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने राजेंद्र पाल गौतम के आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि आम आदमी पार्टी का चाहे पार्षद हो या विधायक अब सभी घुटन महसूस कर रहे हैं. बीते दिनों राजेंद्र पाल गौतम ने सनातन धर्म के खिलाफ बयान दिया था जिसके चलते उनको मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. लेकिन अब उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया गया है जो कि यह साबित करता है कि कांग्रेस पार्टी खुद भी सनातन विरोधी पार्टी है. योगेंद्र चंदोलिया ने दावा किया कि अब राजेंद्र पाल गौतम को कांग्रेस पार्टी चुनावी मैदान में उतारेगी. साथ ही यह भी दावा किया कि कांग्रेस और आप पार्टी दोनों ही एक हैं इनके सिर्फ चेहरे बदलते हैं. योगेंद्र चंदोलिया ने बताया कि उनके पास बीते कल अनुसूचित जाति का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था जिससे साफ होता है कि आम आदमी पार्टी के नेता अब घुटन महसूस कर रहे हैं. #YogendraChandaulia; #RajendraPalGautam; #AAP; #Congress; #SanatanDharm; #BJP; #BSP; #RahulGandhi
Комментарии