Rajendra Nagar Coaching Centre हादसे को लेकर BJP ने AAP सरकार को घेरा
Описание
राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में 3 छात्रों की मौत के मामले में बीजेपी ने ‘आप’ सरकार पर हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राजेंद्र नगर में जो हुआ वो हादसा नहीं हत्या थी। जो तीन बच्चे अपनी जवान गंवा बैठे वो भारत के भविष्य थे। इसमें आम आदमी पार्टी की न केवल लापरवाही है बल्कि भ्रष्टाचार भी था। 26 जून को एक शिकायत की गई थी कि किस प्रकार से क्लासेस में, बेसमेंट में, स्टोरेज के बहाने लाइब्रेरी चल रही थी और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी क्योंकि एमसीडी ने बड़ा पैसा लिया था। एमसीडी के नेतृत्व में कौन पैसा लेता था ? आज दिल्ली की मेयर जिन्होंने कहा था कि इस बार दिल्ली के मानसून को एंजॉय करना है आज उन्होंने इंक्वारी की बात की है गाइडलाइंस की बात की है। दिल्ली के फायर सर्विस में जो एनओसी नोट जारी किया था उसमें स्टोरी डिपार्टमेंट के लिए परमीशन कहा था फिर भी वहां पर लाइब्रेरी चल रही थी आखिर किसको पैसे मिल रहे थे। #shehzadpoonawalla #bjp #aamaadmiparty #rajendranagar #delhinews #coachingcentre #mcd
Комментарии