Rajendra Pal Gautam के Congress में शामिल होने पर BJP नेता Praveen Shankar Kapoor ने दी प्रतिक्रिया
Описание
आम आदमी पार्टी के नेता राजेंद्र पाल गौतम ने अपनी पार्टी को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है जिससे सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. इसी मामले पर बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने राजेंद्र पाल गौतम को हिंदू विरोधी नेता बताते हुए कांग्रेस को बधाई दी. साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा है. बीजेपी नेता ने कहा कि आज यह साबित हो गया है कि कांग्रेस अपने छोटे नेताओं से बुलवाकर हिंदू विरोधी वातावरण बनवाती है और कांग्रेस अपने आप में ही हिंदू और सनातन धर्म विरोधी है. आम आदमी पार्टी के लिए बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बहुत ही चतुर इंसान हैं. 2025 के चुनाव में केजरीवाल राजेंद्र पाल गौतम को टिकट नहीं देने वाले थे इसलिए बड़ी सफाई से केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की लायबिलिटी को कांग्रेस के खेमे में डाल दिया है. #bjp; #Congress; #ArvindKejriwal; #RahulGandhi; #RajendraPalGautam; #DelhiCM; #AamAadmiParty; #Election2025
Комментарии