Fire In Tyre Factory In Jhanjh Kalan Village Of Jind|जींद में टायर फैक्ट्री में लगी भयंकर आग
36 просмотров
29.10.2022
00:01:25
Описание
#Jind #Fire #TyreFactory जींद के गांव झांझ कलां के पास बनी टायरों से तेल निकालने वाली फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्र और आसपास क्षेत्र में चारों तरफ काला धुआं ही धुआं फैल गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक ने 12 से 15 लाख रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जींद के नरवाना रोड गांव झांझ कलां के पास विनोद ने टायर से तेल निकालने की फैक्ट्री लगाई हुई है।
Комментарии