Man Burned Alive After Fire Broke Out In Car At Jind|चलती गाड़ी में लगी आग, जिंदा जला 25 साल का युवक

23 просмотров 27.09.2022 00:01:31

Описание

#Jind #ManBurned #carFire जींद के गांव बिरोली के पास जींद-रोहतक बाईपास पर मंगलवार दोपहर बाद एक चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। इसमें चालक जिंदा जल गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गाड़ी के नंबरों से उसकी पहचान हो पाई। मृतक युवक हिसार के गांव भकलाना निवासी अजय है। अजय फिलहाल अपने परिवार के साथ अर्बन इस्टेट कॉलोनी जींद में रहता है। जींद-रोहतक बाईपास पर बिरोली गांव के पास मंगलवार दोपहर को संदिग्ध हालात के चलते एक ब्रेजा गाड़ी में आग लग गई।

Комментарии

Теги:
Burned, Alive, After, Fire, Broke, Jind