Car And Private Bus Collision In Jind Bypass|कैथल में भीषण सड़क हादसा,फौजी की मौत|Road Accident
33 просмотров
20.08.2022
00:01:27
Описание
#Kaithal #JindRoad #Accident Kaithal में Jind Road पर दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। यहां पर Uchana हलके के Makhand Village का एक Army Men अपने गांव से कैथल में अपने मित्र को मिलने आ रहा था। अचानक जब वह कैथल के प्यौदा रोड के पास पहुंचा तो प्राइवेट बस और कार में जबरदस्त भिड़ंत हुई। इस बीच गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी चला रहे फौजी गुरमीत की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथ गांव से आई महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको कैथल के सरकारी अस्पताल लाया गया है।
Комментарии