Aashram 3 को लेकर Bobby Deol और Prakash Jha के खिलाफ नारेबाजी, क्या बंद होगी यह सीरिज

12 просмотров 25.10.2021 00:02:46

Описание

धार्मिक पृष्ठभूमि पर आधारित वेब सीरिज आश्रम 3 का भोपाल में विरोध और शूटिंगस्थल के आसपास तोड़फोड़। कुछ लोगों ने इस वेब सीरिज के निर्देशक प्रकाश झा और उनके सहयोगियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। भोपाल में जेल रोड पर वेब सीरिज के शूटिंगस्थल के पास पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा और अभिनेता बॉबी देओल के खिलाफ की नारेबाजी। आरोप लगाया कि सनातन परंपरा के आश्रमों को इस वेब सीरिज में गलत ढंग से दिखाया जा रहा है, इसलिए वे विरोध कर रहे हैं। उन्होंने वेब सीरिज का नाम 'आश्रम' होने का भी विरोध किया। कहा कि यदि निर्देशक प्रकाश झा में साहस है तो वे किसी अन्य धर्म के नाम पर इस तरह की वेब सीरिज बनाकर दिखाएं।

Комментарии

Теги:
Aashram, Bobby, Deol, Prakash