Lakhimpur Kheri में मारे गए किसानों की अंतिम अरदास, 3 दिन की पुलिस रिमांड पर आशीष मिश्रा

15 просмотров 12.10.2021 00:03:36

Описание

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए चार किसानों के लिए मंगलवार को ‘अंतिम अरदास’की जाएगी. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के एक पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी नेता को ‘अंतिम अरदास’ में मंच साझा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहां केवल संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मौजूद रहेंगे. जिस स्थान पर हिंसा हुई थी उसके समीप ही ‘अंतिम अरदास’ का आयोजन किया जा रहा है. #LakhimpuriKheri #AshishMishra #LakhimpuriKheriNews

Комментарии

Теги:
Lakhimpur, Kheri, मारे, किसानों, अंतिम, अरदास, पुलिस, रिमांड, आशीष, मिश्रा