शामली: मेरठ एसटीएफ की छापेमारी 159 अवैध शराब पेटी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

5 просмотров 26.02.2021 00:00:14

Описание

शामली की थाना झिंझाना एवं एसटीएफ यूनिट मेरठ की संयुक्त कार्यवाही में 02 शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 159 पेटी अवैध अंग्रेजी/देशी शराब कीमत करीब 06 लाख 50 हजार रूपये, नकदी व तस्करी में प्रयुक्त ट्राली बरामद । पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना झिंझाना पुलिस एवं एसटीएफ मेरठ द्वारा सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम सांपला से 02 शराब तस्करों को 159 पेटी अवैध अंग्रेजी/देशी शराब (कीमत करीब 06 लाख 50 हजार रूपये ), 27000/- रूपये की नकदी एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्राली सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जबकि मौके से दो शराब तस्कर भागने में सफल रहे । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संम्बन्ध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । बरामद शराब हरियाणा से लाई गई थी जिसे तस्कर फुटकर में गाँव से ही बेच रहे।

Комментарии

Теги:
शामली, मेरठ, एसटीएफ, छापेमारी, अवैध, शराब, पेटी, तस्कर, गिरफ्तार