swm news: युवा बोले: पारदर्शी भर्ती हो और रोजगार के बढ़े अवसर

30 просмотров 13.08.2025 00:00:27

Описание

सवाईमाधोपुर. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में हाऊसिंग बोर्ड स्थित सैनी छात्रावास में यूथ टॉक का आयोजन किया। इसमें युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में युवा विद्यार्थियों ने खुलकर अपने विचार रखे और अपने मुद्दों पर चर्चा की। युवाओं ने कहा कि सरकारी भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरी हों ताकि अभ्यर्थियों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़े। उन्होंने पेपर लीक जैसी समस्याओं पर कड़ा नियंत्रण और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ाने और अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग भी रखी। यूं दी युवाओं ने अपनी प्रतिक्रिया... एमएससी की सुविधा शुरू हो शिक्षा के क्षेत्र में सवाईमाधोपुर कॉलेज में एमएससी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में युवाओं को जयपुर या कोटा जाना पड़ता है या दूसरे विषय लेने पड़ते है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर भी एमएससी की सुविधा चालू होनी चाहिए, ताकि कि जिले के विद्यार्थियाें को लाभ मिले। सत्यनारायण सैनी, युवा, सवाईमाधोपुर अमरूद प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित हो सरकारी योजनाओं का युवाओं को लाभ मिले। जिले में बड़े पैमाने पर अमरूदों का काराबोर होता है। आज कई युवा अमरूदों की खेती कर रहे है। मगर प्रोसेसिंग यूनिट व बाजार नहीं होने से कोई लाभ नहीं मिलता है। ऐसे में जिले में अमरूदों की बंपर आवक हो देखते हुए प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित होना जरूरी है। देशराज सैनी, युवा, सवाईमाधोपुर योग बोर्ड का हो गठन जिले में सौ से अधिक योग प्रशिक्षक है। ऐसे में अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी योग बोर्ड का गठन हो। इससे योग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। रजत भारद्वाज, युवा, सवाईमाधाेपुर सरकारी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी हो आज नई भर्त्तियां पारदर्शी नहीं हो रही है। कभी पेपर लीक तो कई भर्त्तियां लंबे समय से अटकी है। इससे बरोजगारो को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हनुमान सैनी, युवा, सवाईमाधोपुर खेल मैदान हो विकसित जिले में खिलाडि़यों की कोई कमी नहीं है लेकिन खेलों के लिए खेल मैदान नहीं है। ऐसे में सरकार को जिले के लिए खेल मैदान विकसित हो, ताकि खिलाडि़यों को अवसर मिले। राजेश सैनी, सवाईमाधोपुर

Комментарии

Теги:
news, युवा, बोले, पारदर्शी, भर्ती, रोजगार, बढ़े, अवसर