Chamoli के लाल Satish Singh ने दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी Kanchenjunga पर फहराया तिरंगा
Описание
चमोली, उत्तराखंड : हाल ही में दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा (8586 मीटर) पर आरोहण करने वाले भारतीय पर्वतारोही दल में गढ़वाल रेजीमेंट में तैनात गोपेश्वर के समीप सगर गांव के निवासी हवलदार सतीश सिंह भी शामिल रहे। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सतीश सिंह इससे पहले भी कई ऊंची चोटियों पर तिरंगा फहरा चुके हैं। 17 से 25 मई तक भारत और नेपाल की सेनाओं के संयुक्त पर्वतारोही दल ने मैत्री और सैन्य सौहार्द की एक शानदार मिसाल पेश करते हुए कंचनजंगा चोटी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की। हवलदार सतीश सिंह ने बताया कि इस अभियान के दौरान दल ने शून्य से नीचे तापमान और तूफानी हवाओं सहित गंभीर ऊंचाई वाली परिस्थितियों का सामना किया। सभी टीम के सदस्य सुरक्षित रूप से कंचनजंगा के शिखर पर पहुंचे और चरणबद्ध तरीके से उतरे। इससे पूर्व हवलदार सतीश माउंट कॉमेट (7756 मी.), माउंट त्रिशूल (7120 मी.) और लद्दाख स्थित माउंट नन (7342 मी) के पर्वतारोहण अभियान दलों में शामिल रहे थे। #Chamoli #Uttarakhand #SatishSingh #Garhwal #GarhwalRegiment #MountKanchenjunga #MountaineerSatishSingh
Комментарии