सीतापुर में सड़क पर आराम फरमाते मगरमच्छ को देख लोगों के उड़े होश, भदफर गांव के तालाब में मगर ने डाल रखा है डेरा

30 просмотров 24.06.2025 00:00:45

Описание

<p>सीतापुर : जिले के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भदफर में सोमवार देर शाम एक विशालकाय मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सजग रहने के लिए जागरूक किया है. बता दें कि इस इलाके में कई बार मगरमच्छ देखा जा चुका है.</p><p>मगरमच्छ गांव के पंकज मिश्रा के घर के तालाब के पास देखा गया था. ग्रामीणों को देखकर मगरमच्छ तालाब में वापस चला गया. उसके उपरांत देर रात ‌दोबारा मगरमच्छ तालाब से निकलकर शिकार की तलाश में तालाब के बगल में निकली सड़क पर आ गया. देर रात बाइक से गांव वापस आ रहे योगेश अवस्थी ने सड़क पर आराम कर रहे मगरमच्छ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. </p><p>योगेश ने बताया कि रोशनी को देख कर मगरमच्छ वापस तालाब में चला गया. उन्होंने घटना की जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने रात में ही मौके का निरीक्षण किया लेकिन मगरमच्छ का पता नहीं चल सका. </p><p>वन दरोगा अरविंद गिरी ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्होंने टीम के साथ तालाब का निरीक्षण किया लेकिन मगरमच्छ दिखाई नहीं दिया. उन्होंने तालाब के आसपास रहने वाले लोगों को सजग रहने को कहा और तालाब के आसपास बच्चों व पशुओं को न जाने की सलाह दी. मगरमच्छ दिखाई दे तो वन विभाग को सूचना देने को कहा. </p><p>यह भी पढ़ें : सोनभद्र का फासिल्स पार्क समेटे हुए है धरती का 'रहस्य', दुनिया के सबसे पुराने पार्क को यूनेस्को देगा नई पहचान</a></p>

Комментарии

Теги:
सीतापुर, सड़क, आराम, फरमाते, मगरमच्छ, लोगों, उड़े, भदफर, गांव, तालाब, डेरा