भारत-पाकिस्तान LoC पर तनाव के बीच उरी के सीमावर्ती गांवों को कराया जा रहा है खाली
Описание
उरी, जम्मू-कश्मीर: भारत-पाकिस्तान LoC पर तनाव के बीच उरी के सीमावर्ती इलाके से लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। उरी के गांवों से लोगों को एक गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। दरअसल पाकिस्तान की तरफ से लगातार भारत के सीमावर्ती स्थानों पर अंधाधुंध फायरिंग और गोले दागे जा रहे हैं जिस कारण प्रशासन ने उरी के सीमा से सटे गांव में रहने वाले लोगों को शिफ्ट करने का काम शुरू किया है। उरी MLA सज्जाद शफी ने कहा कि हालात काफी गंभीर है और कोई अपना घर नहीं छोड़ना चाहता है, आप खुद सोच सकते हैं कि उन इलाकों में क्या हालात हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 70 साल से देख रहे हैं और अब चाहते हैं कि इसका परमानेंट हल हो जाए। नोडल ऑफिसर एजाज अहमद ने बताया कि लगातार पाकिस्तान की तरफ से भारत के सीमावर्ती इलाकों पर फायरिंग की जा रही है, जिस कारण स्थानीय प्रशासन ने गांव के लोगों को सुरक्षित गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में शिफ्ट किया है। #PahalgamAttack #IndianArmy #LoC
Комментарии