Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल को लेकर Chirag Paswan का विपक्ष पर कैसा आरोप | PM | वनइंडिया हिंदी
Описание
Waqf Amendment Bill: केंद्रीय मंत्री (Union Minister)चिराग पासवान (Chirag Paswan)ने वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill)को लेकर विपक्ष को बुरी तरह से लताड़ा। उन्होंने कहा कि जब भी एनडीए (NDA)सरकार ने कोई कानून, विधेयक या संशोधन लाती है..जिससे कमजोर वर्गों को मुख्यधारा में शामिल होने में मदद मिल सके, विपक्ष के लोग हमेशा इसके बारे में गुमराह करने की कोशिश करते हैं। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि विपक्ष ने हमेशा एक गलत कहानी स्थापित करने की कोशिश की है। उदाहरण के लिए, जब सीएए (CAA)लागू किया गया था, तो विपक्ष ने लोगों को गुमराह करने की कोशिश की थी... अनुच्छेद 370 को हटाने और श्री राम मंदिर के निर्माण के दौरान भी यही काम किया गया था। लोकसभा 2024 में भी उन्होंने लोगों को गुमराह किया... आज, वे वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) के साथ भी यही काम कर रहे हैं, ये कहकर कि यह मुस्लिम समुदाय ( Muslim community)के कल्याण के खिलाफ है... #waqfamendmentbill #waqfbillpassedinloksabha #ziaurrahmanbarq #sambhalmp #section40waqfact #waqfboardbillinrajyasabha #muslimsonwaqfbill #waqfboardpowers
Комментарии