ICC Champions Trophy 2025 में भारत की जीत के लिए पटना में क्रिकेट प्रेमियों ने की पूजा-अर्चना

5 просмотров 09.03.2025 00:02:54

Описание

पटना ( बिहार ) – आज दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। इसको लेकर पूरे देश के क्रिकेट फैंस के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। पटना में आज के मुकाबले को लेक क्रिकेट प्रेमियों ने पूजा-अर्चना की। पटना के वेद विद्यालय में क्रिकेट प्रेमियों ने सभी भारतीय क्रिकेटरों के तस्वीर पर नींबू-मिर्ची टांगकर पूजा-अर्चना की । इसके साथ ही खिलाड़ियों की तस्वीर पर विजय तिलक और काजल लगाया ताकि खिलाड़ियों को नजर न लगे । इस आयोजन में 31 बाल ब्राह्मण शामिल हुए । ब्राह्मणों ने शंख बजाकर जीत का उद्घोष किया। #PATNA #BIHAR #IND #NZ #CRICKET #ICC #CHAMPIONSTROPHY2025

Комментарии

Теги:
Champions, Trophy, 2025, भारत, पटना, क्रिकेट, प्रेमियों, पूजा, अर्चना