Rajasthan Weather : जयपुर में मौसम का मिजाज सर्द-गर्म, सुबह से ही बादल छाए
338 просмотров
27.02.2025
00:00:22
Описание
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में एक बार हल्की बौछारें पड़ सकती है। प्रदेश में बने पश्विमी विक्षोभ के असर से ऐसा हो सकता है। राजधानी जयपुर में भी इसी के असर से आज सवेरे बादल छाए रहे। बीच-बीच में सूर्य देव भी दर्शन दे रहे थे। बादलों की वजह से प्रदेश में सर्दी के तेवर भी नरम है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में न के बराबर सर्दी रही। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बने नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज कुछ जिलों में हलकी बौछारें या बूंदाबांदी हो सकती है।
Комментарии