Rajasthan Weather : जयपुर में आज सवेरे छाया घना कोहरा, कड़ाके की सर्दी का दौर
184 просмотров
31.12.2024
00:00:24
Описание
वर्ष 2024 के अंतिम दिन यानि 31 दिसंबर को सर्दी व कोहरे ने अपनी रंगत राजधानी जयपुर में दिखा दी है। आज कड़ाके की सर्दी के चलते जयपुरवासी धूजते हुए नजर आए। वहीं कोहरे के साथ गिर रही ओस की बूंदें बारिश का अहसास करा रही हैं। वहीं पूर्वी राजस्थान, शेखावाटी अंचल व सरहदी जिलों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी का दौर है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में पारा गिरने से सर्दी का जोर बढ़ेगा।
Комментарии