Kazakhstan Plane Crash : Azerbaijan ने Russia पर लगाया प्लेन को गिराने का आरोप | वनइंडिया हिंदी
9 просмотров
28.12.2024
00:03:01
Описание
Azerbaijan Plane Crash: अजरबैजान में प्लेन क्रैश होने को लेकर अलग-अलग थ्योरीज सामने आ रही हैं. बुधवार को हुए इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई थी....कजाखस्तान (Kazakhstan)में विमान हादसे के बाद अजरबैजान और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अजरबैजान के मंत्री ने दावा किया कि रूसी एयर डिफेंस ने विमान पर गोलियां दागी हैं। सूत्रों के मुताबिक अजरबैजान का आरोप है कि रूसी मिसाइल की वजह से हादसा हुआ है। हालांकि रूस (Russia) ने इन आरोपों को खारिज कर दिया। उसका कहना है कि जांच रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। #kazakhstanplanecrash #azerbaijanplanecrash #kazakhstan #russia #ukraine #Azerbaijan
Комментарии