Manmohan Singh Death Update: मनमोहन सिंह को Rahul Gandhi, मोदी, CM Yogi ने दी श्रद्धांजलि | वनइंडिया

168 просмотров 26.12.2024 00:03:47

Описание

Manmohan Singh Death Update: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) अब इस दुनिया में नहीं रहे. गुरुवार की देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उनको दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया. एम्स के इमरजेंसी वार्ड में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इलाज चल रहा था. एम्स में इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया. हालांकि उनके निधन की आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर ये खबर चल रही है. वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति राबर्ट वाड्रा (Rober Vadra) ने सोशल मीडिया पर मनमोहन सिंह के निधन की खबर देते हुए उनको श्रद्धांजलि दी है. वहीं मोदी, राहुल, योगी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वर्गीय मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है. #manmohansinghdeath #manmohansinghpassedaway #formerprimeministerdies #manmohansinghobituary #manmohansinghbiography ~HT.97~PR.87~ED.194~

Комментарии

Теги:
Manmohan, Singh, Death, Update, Rahul, Gandhi, Yogi