PM Modi को Kuwait का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर Sanjay Raut ने दी प्रतिक्रिया

4 просмотров 24.12.2024 00:03:30

Описание

मुंबई: शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी के महाराष्ट्र दौरे को लेकर कहा कि विपक्ष को क्या करना है, कहां जाना है, क्या बोलना है, यह नरेंद्र मोदी, अमित शाह या देवेंद्र फडणवीस तय नहीं कर सकते। महाराष्ट्र की स्थिति बिहार से भी ज्यादा गंभीर है, जिसे फडणवीस को समझना चाहिए। बीड और परभणी में हुई घटनाएं राज्य की छवि को कलंकित करती हैं और इन अपराधों में शामिल लोग आपकी सरकार में मंत्री हैं। राहुल गांधी का बीड दौरा सही था क्योंकि उन्होंने इन मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को इन घटनाओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वहीं पीएम मोदी के कुवैत दौरे पर राउत ने कहा कि कुवैत ने नरेंद्र मोदी को 'मुबारक अल कबीर' का खिताब दिया है। अगर ऐसा खिताब सोनिया या राहुल गांधी को मिला होता, तो बीजेपी ने हंगामा खड़ा कर दिया होता। चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि चुनाव आयोग को यह साबित करना चाहिए कि वे चोर नहीं हैं। महाराष्ट्र की जनता बीजेपी के खिलाफ है और उनकी चोरी हर गांव और शहर में उजागर हो चुकी है। #sanjayraut #shivsenaubt #rahulgandhi #devendrafadnavis #maharashtrapolitics #pmmodikuwaitvisit

Комментарии

Теги:
Modi, Kuwait, Sanjay, Raut