Jharkhand Road Accident: झारखंड के Bokaro में ट्रैक्टर-ट्रेलर की खौफनाक टक्कर, 5 लोगों की जान गई
29 просмотров
14.12.2024
00:03:35
Описание
बड़ी और दर्दनाक खबर झारखंड के बोकारो जिले से सामने आ रही है. दरअसल, शनिवार शाम को दो अलग-अलग सड़क हादसों ने पांच लोगों की जान ले ली। पहले हादसे में दांतू में बोलेरो और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में चटनियां मोड़ के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक ट्रैक्टर चालक की जान चली गई। इन घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों ने सड़कों को जाम कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया। #JharkhandRoadAccident #bokaroaccident #jharkhand ~HT.97~PR.250~ED.105~
Комментарии