Kirodi Lal Meena की Rajasthan के CM Bhajan Lal Sharma को सलाह
14 просмотров
05.12.2024
00:01:41
Описание
जयपुर – राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम भजन लाल शर्मा को सलाह दी कि मुख्यमंत्री हो या कोई बड़ा नेता, अगर कोई अधिकारी या कोई भी व्यक्ति उन्हें किसी के खिलाफ भड़काता है तो उन्हें पहले कन्फर्म करना चाहिए। किसी के बहकावे में आकर बात नहीं करना मुलाकात नहीं करना, संवाद नहीं करना यह गलत है। मैं मुख्यमंत्री भजनलाल जी को कहना चाहूंगा की संवाद करना चाहिए। फिलहाल वह संवाद हमारे बीच में नहीं है ऐसा मुझे लगता है। #kirodilalmeena #rajasthan #bhajanlalsharma #rahulgandhi #pmmodi
Комментарии