Baba Siddique News: बाबा स‍िद्दीकी के साथ आख‍िर 10 म‍िनट में क्‍या हुआ, किसने ली जान |वनइंडिया हिंदी

14 просмотров 13.10.2024 00:03:43

Описание

इस वक़्त तीन बार विधायक और महाराष्‍ट्र की गठबंधन सरकार में मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की खूब चर्चा है. अधिकतर लोगों को नहीं पता आखिर बाबा सिद्दीकी के साथ हुआ क्या ? दरअसल, शन‍िवार रात को बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी गई है. तीन शूटर्स ने जब बाबा सिद्दीकी को अपना न‍िशाना बनाया तब वह अपने बेटे जीशान के ऑफ‍िस के बाहर खड़े थे, तभी तीन हमलावरों ने सिद्दीकी पर तीन गोलियां चलाईं. बताया जा रहा है क‍ि सिद्दीकी के सीने में गोली लगी और अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. #BabaSiddique #BabaSiddiquenomore #BabaSiddiquedeath #BabaSiddiquepassesaway #BabaSiddique

Комментарии

Теги:
Baba, Siddique, News