Assam में Himanta Biswa Sarma के फैसले पर JDU ने दी प्रतिक्रिया

1 просмотров 08.09.2024 00:01:23

Описание

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि असम में आधार कार्ड बनवाने के लिए सभी नए आवेदकों को अपना एनआरसी आवेदन रसीद नंबर जमा करना होगा। बिना एनआरसी नंबर दिए आधार कार्ड नहीं बन पाएगा। असम सरकार की इस कवायद पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुझे पूरी जानकारी नहीं है लेकिन मैं जहां तक समझ पाता हूं कि आधार कार्ड पूरे देश के अंदर बनता है और पूरे देश के अंदर एक ही नीति है। एक देश एक कानून की बात भी होती है तो ऐसी स्थिति में आधार कार्ड के लिए बिहार में अलग मापदंड, असम में अलग मापदंड, पश्चिम बंगाल में अलग मापदंड, मुझे समझ में नहीं आता और एनआरसी जैसे गंभीर सवाल इसमें विभिन्न दलों की अलग-अलग राय है तो ऐसे सवाल पर जिसको क्रियान्वित करना है तो आपस में सहमति का रास्ता भी तो निकालना है। #Assam #himantabiswasarma #nrc #neerajkumar #jdu #bihar

Комментарии

Теги:
Assam, Himanta, Biswa, Sarma