Arun Sao ने Vinesh Phogat के Congress में शामिल होने और Haryana Election पर रखी अपनी बात

4 просмотров 07.09.2024 00:02:00

Описание

रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरूण साव ने विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने के मुद्दे पर कहा कि जिस प्रकार से वह कांग्रेस में शामिल हुई हैं और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं यह उनकी मानसिकता और सोच को साफ दर्शाता है। आखिर किस सोच के साथ उन्होंने काम किया होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि धारा 370 देश के संविधान से हटाने से यह एक इतिहास बन गया है। धारा 370 के माध्यम से जम्मू काश्मीर के लोगों के साथ और देश के साथ अन्याय हो रहा था। आज धारा 370 समाप्त होने के बाद जम्मू काश्मीर में खुशहाली, तरक्की, अनुसूचित जाति के विभिन्न वर्गों के लोगों को आरक्षण का लाभ मिला है। साथ ही नौजवानों के सपने साकार हो रहे हैं और जम्मू कश्मीर में शांति बहाली हुई है। निश्चित रूप से धारा 370 कभी वापस नहीं आएगा। वहीं, हरियाणा चुनाव पर डिप्टी सीएम अरूण साव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जनता के सामने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का पर्दाफाश हो गया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही भ्रष्टाचार के पर्याय हैं। हरियाणा की जनता भारतीय जनता पार्टी को तीसरी बार सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद देगी। #arunsao; #chhattisgarh; #vishnudeosai; #jammukashmir; #article370; #bjp; #pmmodi; #congress; #vineshphogat

Комментарии

Теги:
Arun, Vinesh, Phogat, Congress, शामिल, होने, Haryana, Election, अपनी