जानलेवा बने खारी नाले के खुले चैम्बर, दो जनों के मिले शव
10 просмотров
05.09.2024
00:00:13
Описание
हिण्डौनसिटी. जलभराव और गंदगी की समस्या के चलते शहर के लिए नासूर बना खारी नाला अब लोगों के लिए जानलेवा होने लगा है। बुधवार को सुबह और शाम को नाले में अलग स्थानों पर दो जनों का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। एक शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। वही दूसरे को नाले से बाहर निकाल जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
Комментарии