flood in rajasthan: शहर में जलभराव से बाढ़ के हालात, नाव से बाजार पहुंचे संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक

17 просмотров 11.08.2024 00:00:21

Описание

# flood news rajasthan हिण्डौनसिटी. शहर में बारिश के बाद जल निकासी नहीं होने से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। दूसरे दिन रविवार को बाहरी क्षेत्र से बहाव के साथ पानी की आवक जारी रहने से बाजार सहित अधिकांश गली-मोहल्लों में 2 से तीन फीट जलभराव बना रहा। भरतपुर से आई एसडीआरएफ की टीम में निचले इलाकों में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया। संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने बोट (स्टीमर) में बैठकर जलभराव वाले इलाकों में हालात का जायजा लिया। वहीं लोगों द्वारा प्रभावित क्षेत्र में बाशिंदों को फूड पैकेट वितरित किए।

Комментарии

Теги:
flood, rajasthan, जलभर