Sharad Pawar के इस्तीफे के खिलाफ NCP का प्रस्ताव पास| Maharashtra Politics| Ajit Pawar| Supriya Sule
Описание
एनसीपी प्रमुख शरद पवार के इस्तीफे को आज (5 मई) पार्टी के शीर्ष नेताओं की कमिटी ने खारिज कर दिया. पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, साहेब का कोई विकल्प नहीं है लिहाजा कमिटी उनके इस्तीफे को नामंजूर करती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज पार्टी सदस्यों ने पवार को फिर से सर्वसम्मित से पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रफुल्ल पटेल ने कहा, शरद पवार जी ने 2 मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी. उनके इस फैसले ने मुझे और बाकी पार्टी नेताओं को स्तब्ध कर दिया. उन्होंने कहा, उसके बाद हमने आगे की कार्रवाई के लिए और नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति नियुक्त की. #SharadPawarResigns #AjitPawar #SupriyaSule #SharadPawar #JayantPatil #BJP #NCP #MaharashtraPolitics #Maharashtra #DevendraFadnavis #EknathShinde #UddhavThackeray #PrafulPatel #HWNews
Комментарии