'राहुल ट्रोल मंत्रालय' की प्रमुख हैं स्मृति ईरानी: सुप्रिया श्रीनेत| Smriti Irani | Supriya Shrinate

24 просмотров 15.03.2023 00:08:17

Описание

कांग्रेस ने राहुल गांधी पर हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर पलटवार करते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि वह राहुल गांधी ट्रोल मंत्रालय की मंत्री हैं तथा अनुराग ठाकुर एवं कुछ अन्य मंत्रियों से आगे निकलने की होड़ में उसके नेता पर निशाना साध रही हैं. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार अडाणी समूह को बचाने के लिए संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, स्मृति ईरानी राहुल गांधी ट्रोल मंत्रालय की प्रमुख मंत्री हैं. वह यह काम पूरी शिद्दत से करती हैं. लेकिन जब उनको लगा कि अनुराग ठाकुर इस काम में बाजी मार रहे हैं तो मैडम ने आज फिर से कमान संभाल ली. #SmritiIrani #RahulGandhi #Congress #UnionMinister #Parliament #London #Cambridge #ChathamHouse #ElectionCommission #SupremeCourt #HWNews

Комментарии

Теги:
Smriti, Irani, Supriya, Shrinate