Liquor Contractor Shot Dead In Jhajjar|शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, बोलेरो में मिला शव|Murder
35 просмотров
17.11.2022
00:01:21
Описание
#Jhajjar #LiquorContractor #ShotDead झज्जर में खाचरौली गांव के पास बोलेरो गाड़ी में सवार युवक की गोलियां मार हत्या कर दी गई। वारदात देर रात हुई। गुरुवार सुबह बारह फुटा रोड पर गाड़ी के अंदर शव मिला। मृतक की गर्दन स्टेयरिंग के साथ बांधी हुई थी। मृतक की पहचान चरखी दादरी के निमली गांव निवासी शराब ठेकेदार सतीश के रूप में हुई है।पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाने में जुट गई। बता दें कि पहले शव को चरखी दादरी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था।
Комментарии