Shivsena MP Sanjay Raut को बड़ी राहत, PMLA कोर्ट से मिली जमानत I Patra Chawl Scam
28 просмотров
09.11.2022
00:04:16
Описание
शिवसेना से राज्य सभा सांसद संजय राउत को आज बड़ी राहत मिली है. मुंबई की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने राउत को 102 दिन बाद जमानत दी है. संजय राउत को पत्रा चॉल घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया था. राउत की जमानत के बाद प्रवर्तन निदेशालय अब हाई कोर्ट जाने की तैयारी में है. संजय राउत के साथ प्रवीण राउत को कोर्ट ने जमानत दी है. शिवसेना के फायर ब्रांड संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जुलाई को मुंबई के उनके घर से गिरफ्तार किया था. राउत की गिरफ्तारी मुंबई के गोरेगांव स्तिथ पत्रा चॉल मामले में की गई थी. इस मामले में ED ने कोर्ट में चार्जशीट भी दायर की है. दिवाली के पहले संजय राउत की तरफ से जमानत याचिका दायर की गई थी. #SanjayRaut #Shivsena #ED #BJP #KiritSomaiya #UddhavThackeray #PatraChawl #Goregaon #Mumbai #ShivsenaBhavan #HWNews
Комментарии