Shivsena VS Shivsena : Uddhav Thackarey और Eknath Shinde ने चुनाव आयोग के सामने रखे ये विकल्प

1 просмотров 10.10.2022 00:08:14

Описание

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के शिवसेना पर दावे के बीच चुनाव आयोग ने शनिवार को बड़ा फैसला सुनाया. ECI ने शिवसेना के नाम और सिंबल पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है. ऐसे में अंधेरी पूर्व उपचुनाव में दोनों पक्ष फ्री सिंबल्स में से अपनी पसंद प्राथमिकता के आधार पर बता सकेंगे. दोनों पक्ष अपने नाम के साथ चाहें तो सेना शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं. शिवसेना के लिए तीर-कमान हमेशा लकी माना जाता रहा है. इससे पहले पार्टी ने जिन चुनाव चिह्नों पर चुनाव लड़ा, अक्सर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. शिवसेना ने पहला चुनाव 1971 में लड़ा था. हालांकि, 1985 में तीर-कमान चुनाव चिह्न मिलने के बाद ही पार्टी को जीत नसीब हो सकी थी. #Shivsena #EknathShinde #UddhavThackeray #Maharashtra #ElectionCommission #MulayamSinghYadav #PMModi #YogiAdityanath #UttarPradesh #SamajwadiParty #BJP #Mayawati #HWNewsHindi

Комментарии

Теги:
Shivsena, Uddhav, Thackarey, Eknath, Shinde