Sonali Phogat Death Case News|सोनाली फोगाट का पीए गिरफ्तार,भतीजा बोला-बुआ के चेहरे पर निशान कैसे

54,324 просмотров 24.08.2022 00:01:47

Описание

#SonaliPhogat #Death #HaryanaBjp Bjp की महिला Leader Sonali Phogat की मौत पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है। परिजनों ने हत्या का शक जाहिर किया है। अब उनके भाई ने गोवा पुलिस पर आरोप लगाए हैं। एक वीडियो में उनके भाई ने कहा कि गोवा पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही। सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से उनका लैपटॉप, मोबाइल तथा सीसीटीवी की हार्ड डिस्क चोरी हो गया है। हमने शिकायत की है। वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सोनाली के पीए सुधीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Комментарии

Теги:
Sonali, Phogat, Death, Case, News