Arrest Warrant Against Dancer Sapna Choudhary in lucknow|डांसर सपना चौधरी के गिरफ्तारी का वारंट जारी

8 просмотров 23.08.2022 00:01:38

Описание

#SapnaChaudhary #Lucknow #ArrestWarrant मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए है। लखनऊ की (ACJM) अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी की कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का आदेश दिया है। 9 महीने पहले भी इसी कोर्ट से उनके गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे। जिसके बाद सपना कोर्ट में पेश हुई और फिर उन्हें जमानत भी मिल गई।

Комментарии

Теги:
Arrest, Warrant, Against, Dancer, Sapna, Choudhary, lucknow