Budh Gochar : जुलाई में बुध का गोचर, राशि परिवर्तन को 3 महाराजयोग बना रहे हैं खास

37 просмотров 15.07.2022 00:03:20

Описание

Budh Gochar 2022 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या किसी अन्य ग्रह के साथ युति बनाता है.. तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है.. आपको बता दें कि 17 जुलाई को धन और वैभव के दाता शुक्र देव ने मिथुन राशि में प्रवेश कर लिया है... जहां पहले से ही बुध देव विराजमान हैं... इन दोनों की युति से महाराजयोग का निर्माण हो रहा है... जिसका असर सभी राशियों पर पड़ रहा है... लेकिन 4 राशियां ऐसीं हैं, जिनकी गोचर कुंडली में बैहद शुभ राजयोग का निर्माण हो रहा है... जिससे इस दौरान उनको धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं.. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में…

Комментарии

Теги:
Budh, Gochar