Sidhu Moosewala Murder Plan:इस कारण मूसेवाला से चिढ़ता था लॉरेंस बिश्नोई| Lawrence Bishnoi Gang

18 просмотров 14.07.2022 00:01:51

Описание

#SidhuMoosewala #LawrenceBishnoi #Punjab 29 May को Punjabi Singer Sidhu Moosewala की Mansa के पास ताबड़तोड़ Firing कर Murder कर दिया गया था।इस पूरे मामले में gangster lawrence bishnoi और Canada में बैठे Goldy Brar का नाम आया था। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या में पुलिस दिल्ली से पूछताछ के लिए लाई थी। इससे पहले लॉरेंस लगातार कह रहा था कि उसके गैंग ने Vicky Middukheda in Mohali की हत्या का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या की है। मिड्डूखेड़ा लॉरेंस का कॉलेज का दोस्त था। लेकिन अब उसने हत्या का एक नया कारण बता दिया है।अब पूछताछ के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि मूसेवाला अपने Songs के जरिए हमें उकसाता था।

Комментарии

Теги:
Sidhu, Moosewala, Murder, Plan, कारण, मूसेवाला, चिढ़ता, लॉरेंस, बिश्नोई, Lawrence, Bishnoi, Gang