Wrestler kajal Won Gold Medal In Under 15 Asian Wrestling Championship Bahrain|काजल ने जीता गोल्ड
66 просмотров
06.07.2022
00:01:25
Описание
#Sonipat #Kajal #WonGoldMedal #Wrestling Bahrain में हुई अंडर 1 15 Asian Wrestling Championship में Gold Medal जीतकर Sonipat के Sector-23 की रहने वाली Kajal ने नाम रोशन किया है। वहीं काजल का मेडल जीतकर घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया है। पहलवान काजल के पिता टैक्सी ड्राइवर हैं और अपने चाचा से प्रेरणा लेकर काजल पहलवान बनी। काजल के चाचा ही उसकी प्रेरणा है और उसके कोच भी उसके चाचा ही हैं। वहीं काजल को सरकार से अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। घर की स्थिति अच्छी न होने के कारण उसके चाचा दंगल करवाते हैं और जो पैसे कमाते हैं वो अपनी लाडली पर खर्च कर पहलवानी करवा रहे हैं।
Комментарии