दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों की सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग | Delhi | Corona | DDMA
64 просмотров
21.04.2022
00:03:20
Описание
#Corona #OmicronXEVariant #NasalCoronaVaccine दिल्ली में एक भी मरीज में इस गंभीर वेरिएंट की पहचान नहीं हो पाई है। सभी सैंपल में ओमिक्रॉन वेरिएंट ही पाया गया। इतना ही नहीं ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट एक्सई को लेकर भी अब तक एक भी मामला राजधानी में नहीं मिला है। यह जानकारी बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने डीडीएमए की बैठक में दी। इसी दौरान डीडीएमए ने फैसला लिया कि प्रत्येक कोरोना संक्रमित मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी।
Комментарии