यूपी के हिस्ट्रीशीटरों पर योगी सरकार का खौफ, अपराधियों ने अपराध न करने की खाई कसम | Yogi Sarkar

2 просмотров 17.03.2022 00:01:30

Описание

#YogiAdityanath #Criminals #BJP योगी सरकार के सत्ता में वापसी के बाद से खौफजदा हिस्ट्रीशीटर एक बार फिर से थानों में लाइन लगाकर हाजिरी देने लगे हैं। सहारनपुर के अलग-अलग थानों में तीन दिनों के अंदर करीब डेढ़ दर्जन हिस्ट्रीशीटरों ने हाजिरी लगाकर भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई है। चिलकाना थाना में 10 से 11, गागलहेडी में 8जबकि सरसावा थाना में 4अपराधियों ने हाजिरी लगाई है। थाना चिलकाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधी जो कई संगीन मुकदमों में कई-कई बार जेल भी जा चुके हैं वो अब थानों में लाइन लगाकर अपनी हाजिरी दर्ज करवा रहे हैं।

Комментарии

Теги:
यूपी, हिस्ट्रीशीटरों, योगी, सरकार, अपराधियों, अपराध, करने, Yogi, Sarkar