Fire In Factory Jaipur: जयपुर की तारपीन तेल फैक्ट्री में लगी भीषण आग। Turpentine Oil Factory। Jaipur

17 просмотров 30.01.2022 00:01:11

Описание

Fire In Factory Jaipur: जयपुर की तारपीन तेल फैक्ट्री में लगी भीषण आग। Turpentine Oil Factory। Jaipur #Rajasthanfire #jaipurfactoryfire #JaipurNews राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर में तारपीन के तेल कारखाने में एक बड़ा हादसा हो गया. कारखाने में अचानक भीषण आग लग (Fire In Factory) गई. आग लगने की इस घटना में तीन बच्चों और एक शख्स की मौत हो गई. यह जानकारी सीओ शिवकुमार की तरफ से दी गई है. पुलिस अधिकारी (Police) ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.दिल दहला देने वाली ये घटना जावनारामगढ़ के धुलारावजी में हुई. तारपीन तेल बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई. आग में झुलसने ने अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Комментарии

Теги:
Fire, Factory, Jaipur, Turpentine