Chhath Puja 2021: छठ पूजा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, हुआ महापर्व का समापन
1 просмотров
11.11.2021
00:04:00
Описание
छठ पूजा (Chhath Puja 2021) का त्योहार गुरुवार को तड़के उगते सूर्य को अर्घ्य (Surya Arag) देने के साथ संपन्न हुआ. पटना से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर दिल्ली तक देश के विभिन्न शहरों में श्रद्धालु अल सुबह ही घाटों और कृत्रिम सरोवरों पर एकत्र हो गए हैं। भगवान सूर्य के निकलते ही उन्हें पूरी आस्था के साथ अर्घ्य अर्पित किया गया और सबकी खुशहाली की कामना की गई। रांची के हतनिया तालाब में श्रद्धालुओं ने छठ के आखिरी दिन गुरुवार को भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके लिए बड़ी संख्या में लोग तालाब पर पहुंचे थे।
Комментарии