छोटे भाई की आत्महत्या के बाद बड़े भाई ने भी किया प्रयास, डूबते हुए को ग्रामीणों ने बचाया

1,051 просмотров 05.09.2021 00:00:37

Описание

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नानी गांव में रविवार को एक युवक ने बीड़ के पानी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। आरोपी गांव का ही निवासी 25 वर्षीय गणेश है। जो शराब के नशे में धुत था। परिजनों की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से उसे पानी से बाहर निकाला।

Комментарии

Теги:
छोटे, आत्महत्या, बड़े, किया, प्रयास, डूबते, ग्रामीणों, बचाया