Lok Sabha की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, स्पीकर दिखे निराश

18 просмотров 11.08.2021 00:04:33

Описание

संसद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई. आज लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित भी हो गई. दरअसल, विपक्ष पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानून, बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर लगातार सरकार को घेरता रहा. संसद में हंगामा होता रहा, जिसके कारण कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सत्र में कार्यवाही अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रही. निरंतर व्यवधान के कारण महज 22 प्रतिशत उत्पादकता रही. सत्र के दौरान संविधान के 127वें संशोधन विधेयक सहित कुल 20 विधेयक पारित किए गए. 66 प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए. सदस्यों ने नियम 377 के अधीन 331 मामले उठाए. इस बार 21 घंटे 14 मिनट काम हुआ. 96 घंटे में से कुल 74 घंटे और 46 मिनट काम नहीं हो पाया. 20 विधेयक पारित हुए

Комментарии

Теги:
Sabha