Zika Virus: पुणे में 79 गांव में जीका वायरस का खतरा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
91 просмотров
11.08.2021
00:03:11
Описание
एक तरफ जहां देश और महाराष्ट्र कोविड की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़ा है। वहीं कोरोना वायरस के स्वरूप में लगातार हो रहा परिवर्तन भी चिंता का सबब बना हुआ है। इससे अलग महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया है। डराने वाली बात यह है कि यहां एक या दो नहीं, बल्कि 79 गांवों में जीका वायरस का खतरा मंडरा रहा है। अब यहां अलर्ट जारी किया गया है।.#Zikavirus #VaccineShortage #PMModi
Комментарии