सिनेमाघरों और खिलाड़ियों को 5 जुलाई से योगी सरकार ने दी छूट | UP Gym and Cinemas Reopening

347 просмотров 02.07.2021 00:03:02

Описание

प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण दर न्यूनतम है। हर दिन ढाई लाख से अधिक कोविड टेस्ट (Covid19 Test) किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर (Possitivity Rate) एक फीसदी से भी कम हो चुकी है। विगत दिवस विगत 24 घंटे में प्रदेश में 02 लाख 70 हजार 723 कोविड टेस्ट किए गए, इसी अवधि में संक्रमण के 133 नए मामले आये हैं, जबकि 228 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 83 लाख 82 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। अब तक 16 लाख 81 हजार 208 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस बीच राज्य लगी पाबंदियां सरकार धीरे - धीरे हटा रही है। #UPCovid19 #UPUnlock #YogiSarkar #CMYogi

Комментарии

Теги:
Cinemas, Reopening