हरदोई में कालाबाज़ारी चरम सीमा पर
20 просмотров
24.04.2021
00:00:06
Описание
<p>हरदोई:एक तरफ कोरोना से हा हा कार मचा है वही दूसरी तरफ कालाबाज़ारी अपनी चरम सीमा पर है कोरोना जैसी महामारी का फायदा कलाबाज़री कर रहे व्यापारी उठा रहे हैं। हरदोई में घरेलू उपयोग में आना वाला सरसो का तेल का रेट आसमान छू रहा है 180 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया है,वही अगर पान मसाले की ( गुटखा ) की बात करे तो डेढ़ गुना दाम बढ़ाकर धड़ल्ले से कालाबाजारी कर रहे हैं आम जनमानस इस कालाबाजारी से परेशान होकर प्रशासन से गुहार तो लगा रहा है। लेकिन प्रशासन कुंभकरण की नींद से जाग ही नहीं रहा उसे ना तो कुछ दिख रहा है और ना ही सुनाई दे रहा जनता बेबसी लाचार कालाबाजारी से परेशान होकर मौन हो गई है।</p>
Комментарии