ब्रेकिंग: कोरोना 54 नए मरीज मिले, 449 मरीज सक्रिय
22 просмотров
09.04.2021
00:00:04
Описание
<p>शाजापुर। शुक्रवार को जिले में 54 नए मरीज कोरोना के मिले हैं। नए मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक 2521 मरीज कोरोना के सामने आ चुके हैं। इनमें से 2044 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। 449 मरीज अभी सक्रिय हैं। जिनमें से 413 मरीज शाजापुर, शुजालपुर क्षेत्र में अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। जबकि 36 मरीज दूसरे जिलों में भर्ती रहकर उपचार करा रहे हैं। जिले में शुक्रवार तक कुल 28 लोगों की कोरोना से माैत होने की बात सरकारी आंकड़े कह रहे हैं। पांच मरीज स्वस्थ्य होकर शुक्रवार को डिस्चार्ज भी हुए हैं।</p>
Комментарии