शहर काजी एस रहमान ने लगवाया टीका, मुस्लिम समाजजन से भी की टीका लगवाने की अपील
9 просмотров
25.03.2021
00:00:04
Описание
<p>शाजापुर। शुजालपुर के शहर काजी एस रहमान ने मंडी सिविल अस्पताल पहुंचकर टीकाकरण कराया और शहर के सभी मुस्लिम समाजजनों से भ्रांतियों से दूर रहकर टीकाकरण कराने की अपील की। दरअसल शुजालपुर में मुस्लिम समाजजन द्वारा टीकाकरण में रुचि नही ली जा रही है, समाज के बहुत कम लोगों ने ही अब तक कोरोना का टीका लगवाया है। उन्होंने यह भी कहा कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण शुरू होने के बाद सभी टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ बढ़ेगी, इसलिए मुस्लिम समाजजनों को पहले ही जागरूकता से वृद्ध लोगों को टीकाकरण कराकर असुविधा से बचना चाहिए।</p>
Комментарии