मास्क नहीं पहनने वालों पर शुजालपुर में भी कार्यवाही, बनाए चालान

8 просмотров 21.03.2021 00:00:07

Описание

<p>शाजापुर। नगर पालिका शुजालपुर द्वारा एसडीएम के निर्देश पर शहर में बिना मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया है। लापरवाह होकर बिना मास्क घूम रहे 50 से अधिक लोगों के चालान बनाकर उन्हें निशुल्क मास्क सुलभ कराते हुए नियमित उपयोग की अपील की गई। एसडीएम प्रकाश कस्बे ने बताया कि लोग सतर्क नहीं हुए तो शहर में संक्रमण फैलने पर कठोर निर्णय लेना होंगे।</p>

Комментарии

Теги:
मास्क, नहीं, पहनने, वालों, शुजालपुर, कार्यवाही, बनाए, चालान