सरकार के चार साल हुए पूरे प्रभारी मंत्री ने गिनाए सरकार के काम

1 просмотров 19.03.2021 00:02:41

Описание

सरकार के चार साल हुए पूरे प्रभारी मंत्री ने गिनाए सरकार के काम #Sarkarke4saal pure #prabharimantri ne #ginaye kaam उत्तर प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले में पहुंचे जहां पर प्रभारीमंत्री ने विकास पुस्तिका का विमोचन किया और विकास कार्यो लगी प्रदर्शनी को भी देखा। गौरीगंज स्थित नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर मोहसिन रजा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने आगे कहा कि, चार वर्षों में जबकि एक वर्ष कोरोना काल मे चला गया बावजूद इसके चार वर्षों में जो चौमुखी विकास हुआ है उत्तर प्रदेश का मुझे लगता है पिछले चार-पांच दशक में इतना अच्छा विकास कभी नही हुआ उत्तर प्रदेश का। उन्होंने कहा आप सब देख रहे हैं, उत्तर प्रदेश ही नही पूरा देश देख रहा। यहां तक कोरोना काल की बात करें तो डब्लूएचओ भी उत्तर प्रदेश की प्रशंसा कर रहा है।

Комментарии

Теги:
सरकार, पूरे, प्रभारी, मंत्री, गिनाए